अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करेंगे राहुल
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी शुक्रवार को पहली बार कांग्रेस कार्य समिति की बैठक को सम्बोधित करेंगे। इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मजबूत प्रदर्शन के भविष्य में पार्टी पर होने वाले असर समेत मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने की संभावना है।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार बैठक में कार्यसमिति प्रस्ताव पास करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सगठनात्मक फेरबदल करने का अनुरोध कर सकती है। इतना ही नहीं अब इस बैठक में 2G स्पेक्ट्रम पर आये सीबीआई के विशेष कोर्ट के निर्णय पर भी चर्चा हो सकती है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार 2G स्पेक्ट्रम में आये कोर्ट के फैसले को जनता तक पहुँचाने के लिए कोई खास मुहिम चलाने पर भी कार्यसमिति की बैठक में मंत्रणा हो सकती है।
हालाँकि आधिकारिक तौर पर कांग्रेस की तरफ से अभी तक कार्यसमिति की बैठक को लेकर कोई एजेंडा घोषित नहीं किया गया है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कार्यसमिति की पहली बैठक में राहुल कांग्रेस की कायाकल्प को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यसमिति के सदस्यों के समक्ष कोई नया मसौदा रख सकते हैं।
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बारे में आधिकारिक तौर पर पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने सिर्फ इतना ही बताया कि कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार को प्रातः साढ़े दस बजे शुरू होगी।