अध्यक्ष पद को लेकर राहुल ने तोड़ी ख़ामोशी, कहा ‘पार्टी तय करेगी मेरा उत्तराधिकारी’
नई दिल्ली। पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में आज ख़ामोशी तोड़ते हुए कहा उनकी जगह नए अध्यक्ष के मामले में पार्टी फैसला करेगी।
गुरूवार को राहुल गांधी ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी का फैसला वे नहीं करेंगे, बल्कि पार्टी तय करेगी। राहुल गांधी की जगह कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन बनेगा? इस सवाल के जबाव में राहुल गांधी ने कहा कि इस बारे में वे स्वयं निर्णय नहीं लेंगे। नए अध्यक्ष का नाम पार्टी ही तय करेगी।
गुरूवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण में शामिल होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर बड़ा बयान दिया। संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर कहा कि राफेल डील को लेकर आज भी उनका वही रुख है। राफेल डील में चोरी हुई है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद बुलाई गयी कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी। पार्टी के सीनियर नेताओं द्वारा राहुल गांधी को अध्यक्ष पद से इस्तीफा न देने के लिए मनाने की कोशिश भी की गयी। इसके बावजूद राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने से इंकार कर दिया।
सूत्रों की माने तो जल्द ही कांग्रेस में कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता की न्युक्ति की जा सकती है। हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना है कि ज़रूरी नहीं कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक ही व्यक्ति की न्युक्ति हो, पार्टी दो या दो से अधिक लोगों को भी पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष न्युक्त कर सकती है।