अतिथि देवो भव: सेल्फी के चक्कर में देश के सम्मान पर आंच

अतिथि देवो भव: सेल्फी के चक्कर में देश के सम्मान पर आंच

आगरा। स्विस कपल के साथ सेल्फी लेने के लिए ज़ोर ज़बरदस्ती के बाद उनसे मारपीट के मामले में जहाँ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है वहीँ इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

सुषमा स्वराज ने घायल स्विस युवती मैरी ड्रॉज को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद कहा कि उनके पुरुष मित्र क्विंटिन जेरेमी क्लार्क की हालत में सुधार हो रहा है। हमले में घायल हुए क्लार्क के सिर पर फ्रैक्चर हुआ है, कई जगह चोटें आई हैं।

माकपा नेता वृंदा करात ने भारत में स्विस राजदूत को पत्र लिखकर मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। साथ ही देश के सबसे बड़े पर्यटक स्थल ताजमहल में पर्यटकों को न्यूनतम सुरक्षा प्रदान करने वाले अधिकारियों की विफलता पर कड़ा विरोध जताया है।

करात ने कहा, “यह हमारे लिए बतौर भारतीय एक शर्मसार कर देने वाली घटना है कि दो युवा पर्यटक प्यार के चिह्न को देखने के लिए आते हैं और उन्हें इस भयावह घटना का सामना करना पड़ता है।

क्या था मामला:

स्विट्ज़रलैंड से एक युवती मैरी ड्रॉज और उसका मित्र क्विंटिन जेरेमी क्लार्क आगरा भ्रमण पर आये थे। इस दौरान वे फतेहपुर सीकरी भी गए थे। घटना रविवार की है। बताया जाता है कि घटना स्विस युवती के साथ सेल्फी लेने के प्रयासों में हुई।

स्थानीय लोगों की माने तो जब स्विस दम्पति फतेहपुर सीकरी स्टेशन से रेलवे लाइन के सहारे गुजर रहे थे तभी कुछ युवको ने उन्हें रोक लिया और इस युवती के साथ सेल्फी लेने को दबाव बनाया। जिसका स्विस दम्पति ने विरोध किया। जिसके बाद उक्त युवको ने स्विस दम्पति से मारपीट की।

पुलिस की कहानी:

पुलिस के अनुसार क्वांटम और मैरी घूमते हुए फतेहपुर सीकरी में तेहरा दरवाजे के निकट स्थित देवी मंदिर के समीप रेलवे लाइन की ओर निकल गए थे। यहां मौजूद कुछ किशोर और युवकों उन्हें पत्थर मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वे भाग खडे़ हुए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी पर उपचार कराया। यहां से आगरा रेफर कर दिया गया। आगरा के पुष्पाजंलि हास्पिटल से उन्हें अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली रेफर कर दिया गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital