अजीत सिंह बोले “अगर पीएम मोदी श्रीलंका जाते तो लौटकर कहते रावण को मैंने ही मारा”

अजीत सिंह बोले “अगर पीएम मोदी श्रीलंका जाते तो लौटकर कहते रावण को मैंने ही मारा”

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ज़ोरदार हमला बोला है। बागपत में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए अजीत सिंह ने पीएम मोदी को शातिर आदमी करार दिया।

अजीत सिंह ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि “ये इतना होशियार और शातिर आदमी है कि अगर ये श्रीलंका चला जाता न, तो लौटकर कहता रावण को मैंने ही मारा है, क्यों कि देश में और किसी ने तो कुछ किया ही नहीं।”

गौरतलब है कि बागपत सीट से चौधरी अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी रालोद उम्मीदवार हैं। जयंत चौधरी के समर्थन में चोधरी अजीत सिंह चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। स्वयं अजीत सिंह मुज़फ्फरनगर से चुनाव लड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय लोकदल को सपा बसपा गठबंधन में शामिल किया गया है और वह प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे है। इनमे बागपत के अलावा मुज़फ्फरनगर और मथुरा सीटें शामिल हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल एक भी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। पार्टी के अध्यक्ष अजीत सिंह बागपत से और उनके बेटे जयंत चौधरी मथुरा से चुनाव हार गए थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital