अजमेर दरगाह दीवान और खादिम कश्मीर में फहराएंगे एक हजार तिरंगे
जयपुर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह के दीवान जेनुएल ओबीदन के नेतृत्व में कश्मीर में एक हजार तिरंगे फहराए जाएंगे। दरगार के प्रमुख खादिम पीर नसीम मियां चिश्ती भी उनका साथ देंगे।
चिश्ती ने यहां जारी एक बयान में कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह से जुड़े हिंदू और मुस्लिमों में देशभक्ति का जबरदस्त जज्बा है। इसीलिए दरगाह दीवान जब जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तिरंगा झंडा फहराने जाएंगे, तब उनके मुरीद व समर्थक एक हजार तिरंगे लेकर वहां पहुंचेंगे।
पिछले दिनों अजमेर में कश्मीर मसले पर हुई अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस हुई थी। इसमें ही दीवान आबेदीन ने घोषणा की थी कि वह स्वयं तिरंगा फहराने के लिए श्रीनगर जाएंगे।
मालूम हो, तिरंगे को लेकर बीते दिन कश्मीर में बवाल मचा था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और बाहरी छात्रों के बीच तनाव हो गया था।
कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज से भारत की हार पर कथित तौर पर जश्न मनाया था जिसका बाहरी छात्रों ने विरोध किया। बाहरी छात्रों का आरोप है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी।