अच्छे दिन : केंद्रीय विधालयो में गैर सरकारी कर्मियों के बच्चों की फीस दोगुनी होगी
नई दिल्ली । केंद्रीय विधालयो में पढ़ने वाले गैर सरकारी कर्मचारियों के बच्चो के परेंट्स के लिए एक बुरी खबर है । जल्दी ही गैर सरकारी कर्मचारियों के बच्चो की स्कूल फ़ीस बढ़कर दो गुनी तक हो सकती है । देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक ही विधालय में पढ़ रहे सरकारी कर्मी के बच्चे पांच सौ रुपये और गैर सरकारी कर्मी के बच्चे एक हजार रुपये महीने की फीस भरेंगे।
मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव को जल्द ही ‘बोर्ड ऑफ गवर्नर्स’ की मंजूरी मिल सकती है। केंद्रीय विद्यालय की वित्त समिति इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे चुकी है। अगर प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो एक अप्रैल, 2016 से ही अभिभावकों को बढ़ी हुई फीस भरनी पड़ेगी।
केंद्रीय विद्यालयों में पांच श्रेणियों में बच्चों के दाखिले होते हैं। पहली चार श्रेणियों में केंद्र सरकार, केंद्र सरकार के स्वायत्त संस्थान, राज्य सरकार और राज्य सरकार के स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत लोगों के बच्चे आते हैं।
इन चार श्रेणियों में सीटें नहीं भर पाने पर पांचवीं श्रेणी में सामान्य नागरिकों के बच्चों को दाखिला दिया जाता है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर सांसद और मंत्री कोटे के बच्चे भी केंद्रीय विद्यालयों में पढ़ते हैं। माना जा रहा है कि यह कदम केंद्रीय विद्यालय प्रशासन ज्यादा संसाधन जुटाने के मकसद से किया जा रहा है।