अगस्ता वेस्टलैंड: सिब्बल बोले ‘पीएम के निर्देश पर कोर्ट में सरकारी वकील कर रहा है राजनीति’

अगस्ता वेस्टलैंड: सिब्बल बोले ‘पीएम के निर्देश पर कोर्ट में सरकारी वकील कर रहा है राजनीति’

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के हवाले से ईडी द्वारा “मिसेज गांधी” और “इटली की महिला के बेटे” जैसे शब्दों के इस्तेमाल किये जाने पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि अब हमे किसी एजेंसी पर भरोसा नहीं है।

गौरतलब है कि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल से पूछताछ कर रही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने कल दावा किया था कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर जांच में बिचौलिए मिशेल ने मिसेज गांधी का नाम लिया है। हालांकि ईडी ने यह साफ नहीं किया कि मिशेल ने किस संदर्भ में मिसेज गांधी का नाम लिया।

ईडी के इस खुलासे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ” इटली की महिला के बेटे वाली बात पर कहा कि यह चौंकाने वाला है। सरकारी वकील जो कोर्ट में ईडी और सीबीआई दोनों का प्रतिनिधित्व कर रहा है, वह कोर्ट में राजनीति कर सकता है। वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री की तरफ से ऐसा निर्देश मिला है। अब हमें किसी भी जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं रहा है।”

वहीँ अदालत ने मिशेल की पुलिस रिमांड को सात दिनों के लिए बढ़ा दिया है। वकील से मिलने के समय का दुरुपयोग होने की बात पता चलने पर उस समय को आधा कर दिया गया है। 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के बिचौलिए मिशेल क्रिश्चियन से जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही हैं।

कल ईडी के खुलासे के बाद देश की राजनीती में अचानक भूचाल आ गया था। भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने यूपीए की पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार रही। जल, थल, आकाश सभी जगह घोटाले किए गए।

वहीँ कांग्रेस ने बीजेपी के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि मिशेल पर किसी एक परिवार का नाम लेने के लिए दवाब बनाया जा रहा है, क्यों चौकीदार सरकारी एजेंसियों पर परिवार का नाम लेने का दवाब बनाने की कोशिश कर रहा है? कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा के स्क्रिप्ट राइटर ओवरटाइम काम कर रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital