अगस्तावेस्टलैंड पर संसद में जमकर हंगामा, कांग्रेस बोली- पीएम बाहर कर रहे बयानबाजी
नई दिल्ली । संसद में अगस्तावेस्टलैंड डील को लेकर हंगामा जारी है। कांग्रेस सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में नरेंद्र मोदी का नाम लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी पार्लियामेंट सेशन चलने के दौरान भी सदन के बाहर बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस की मांग है कि मोदी लोकसभा में आकर अगस्ता वेस्टलैंड डील पर बयान दें।
Congress leaders Ahmed Patel, Rajeev Shukla, Motilal Vora and Anand Sharma to meet HM Rajnath Singh at his residence at 3:15 PM
— ANI (@ANI) May 9, 2016
Congress MPs protest at the well of House, demand PM come to Rajya Sabha and make a statement #AgustaWestland pic.twitter.com/v8ckkPj3FI
— ANI (@ANI) May 9, 2016
कांग्रेस सांसद मांग कर रहे हैं कि अगस्ता मामले में सोनिया गांधी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने गलत आरोप लगाए हैं, इसलिए वह माफी मांगें। इस बीच खबर आई है कि कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, राजीव शुक्ला सोमवार को 3:15 बजे गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर जाएंगे।