अगले 24 घंटे अहम : प्रियंका यूपी से शुरू करेंगी सक्रिय राजनीति

priyanka

नई दिल्ली । यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व में बड़ा बदलाव करने जा रही है। ईद के बाद प्रियंका गांधी को यूपी चुनाव की कमान संभालते हुए राजनीति में पूरी तरह से उतारने की तैयार हो चुकी है। प्रियंका को सक्रिय राजनीति में लाने की मांग काफी लंबे समय से कांग्रेस के अंदर हो रही थी।

44 साल की प्रियंका पहले भी अपने भाई राहुल गांधी और मां सोनिया गांधी के लिए कैंपेन मैनेजर का काम कर चुकी हैं। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि उन्हें पूरी तौर पर सक्रिय राजनीति में उतारने का फैसला लिया जा चुका है। कांग्रेस ने ये बड़ा फैसला अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए लिया है। कांग्रेस के लिए यूपी में वापसी करना बहुत जरूरी माना जा रहा है। कई प्रदेशों से सिकुड़ रही कांग्रेस को प्रियंका से पार्टी को नए वरदान की उम्मीद है।

गौरतलब हो कि कांग्रेस आलाकमान अगले 48 घंटे में प्रियंका को यूपी चुनाव की कमान सौंपने की घोषणा कर सकती है। वर्तमान में यूपी के पार्टी अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद भी पहले ही कह चुके हैं कि प्रियंका को अब सक्रिय राजनीति में आकर कमान संभालनी चाहिए।

प्रशांत किशोर भी चाहते थे प्रियंका करें यूपी लीड
चुनाव रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर जिन्होंने पहले मोदी, फिर नीतीश को जीत का कप दिलाया, वो भी यही चाहते थे कि अगर राहुल गांधी यूपी चुनाव की कमान संभालना नहीं चाहते तो प्रियंका गांधी को इसकी कमान दी जाए। ये भी संभव है कि कांग्रेस प्रियंका को यूपी का सीएम कैंडिडेट के तौर पर प्रमोट करे। कांग्रेस यूपी में पिछले 30 साल से सत्ता में आने की कोशिश कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital