अखिलेश से मिले शॉटगन, पाक पर एयर स्ट्राइक को लेकर दिया बड़ा बयान

अखिलेश से मिले शॉटगन, पाक पर एयर स्ट्राइक को लेकर दिया बड़ा बयान

लखनऊ। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दवारा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात किये जाने के बाद इस मुलाकात को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं। शत्रुघ्न सिन्हा की अखिलेश यादव की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।

शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से खफा चल रहे हैं और कई मौको पर वे पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचना करते रहे हैं। पिछले एक वर्ष के दौरान ही सिन्हा ने नोट बंदी, जीएसटी से लेकर किसानो और बेरोज़गारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर करारे हमले बोले हैं।

मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने इंडियन एयरफोर्स द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि अभी सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इस वक्त सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ देख रहे हैं, वे देश के मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वायु सेना की सर्जिकल स्ट्राइक लॉजिकल नतीजे तक नहीं पहुंच जाती तब तक सतर्क रहना चाहिए।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उल्लास की वजह है,लेकिन सेलिब्रेशन की घड़ी नहीं है। इस वक्त हम सभी प्रधानमंत्री के साथ हैं। इस बारे में हमने ट्वीट भी किया है। ऐसा एक्शन होना चाहिए कि कोई दोबारा पुलवामा जैसी हिमाकत न करे।

समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश और शत्रुघ्न सिन्हा की मुलाकात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गयी है लेकिन राजनैतिक दृष्टि से इस मुलाकात के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital