अखिलेश यादव का आरोप: यूपी सरकार ने प्रयागराज जाने से रोका

अखिलेश यादव का आरोप: यूपी सरकार ने प्रयागराज जाने से रोका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा उन्हें प्रयागराज जाने से रोका गया , उन्होंने कहा कि उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया।

अखिलेश यादव को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के वार्ष‍िकोत्सव में शामिल होना था। समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया है, लेकिन यूनिवर्सिटी ने उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी है।

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर पूरी घटना को साझा करते हुए कहा कि ‘ एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है!’

गौरतलब है कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है। विश्वविद्यालय छात्र संघ में पैदा हुई रार चलते हुई घटनाओं को देखते हुए विश्वविधालय प्रशासन ने किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है। अभी हाल ही में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई बमबाजी की घटनाओं के बाद प्रशासन अलर्ट है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital