अकबर रोड का नाम बदलने की साजिश : स्वामी की मांग अकबर रोड का नाम हो महाराणाप्रताप मार्ग
नई दिल्ली । औरंगज़ेब रोड का नाम बदले जाने के बाद अब हिंदूवादियों को दिल्ली स्थित अकबर रोड का नाम खलने लगा है । अंदरखाने इस रोड का नाम भी बदलने की चर्चाएं चल रही हैं ।
अब भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ऐसी ही मांग उठाई है । स्वामी ने दिल्ली के लुटियंस जोन में कई मार्गों के नाम को बदलने की वकालत की है जिनके नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर रखे गए है ।
भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि वीर राणा प्रताप एक निर्भीक योद्धा थे, उन्होंने मुगलों के आगे कभी घुटने नहीं टेके, वह किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुके । इसलिए उनके त्याग और बलिदान को देखते हुए उनके सम्मान में अकबर रोड का नाम बदलकर महाराणा प्रताप रोड किया जाना चाहिए ।
सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि लुटियंस जोन में 33 फीसदी मार्गों के नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर है । गौरतलब है कि इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार से अकबर रोड का नाम बदलने की मांग की है । मनोहर लाल खट्टर ने वीके सिंह से मुलाकात कर मांग की है कि दिल्ली में अकबर रोड का नाम महाराणा प्रताप के नाम से रखवाने के लिए कोशिश करें ।
आपको बता दें कि दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे कलाम के नाम पर रखे जाने को लेकर खासा विवाद हो चुका है । मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर पिछले दिनों राज्य के गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम कर चुके हैं जिस वजह से उन्हें आलोचना का शिकार होना पड़ा थ ।