अंततः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने माना ‘सुरक्षा में हुई चूक’

नई दिल्ली। उरी में सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का बड़ा बयान आया है। रक्षा मंत्री ने कहा कि कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है जिसकी वजह से आतंकी कैंप के अंदर दाखिल होने में कामयाब रहे। हम तय करेंगे कि दोबारा ऐसी चूक नहीं हो।

रक्षा मंत्री पर्रिकर ने कहा कि सीमा पार से आतंकवाद पर हम शांत नहीं बैठेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि आगे की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री को फैसला लेना है। भारतीय सेना हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार है। उरी में हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रही है कि उरी हमले को अंजाम देने वालों को सजा मिले। उन्होंने कहा कि सीमापार से भारत में फैलाये जा रहे आतंकवाद पर सरकार आंख नहीं मूंदे रहेगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital