अंततः बीजेपी की गोद में बैठ ही गए नीतीश, बीजेपी ने दिया समर्थन

पटना। नाटकीय ढंग से इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाये रखने के लिए नीतीश कुमार अंततः बीजेपी की गोद में बैठ गए। नीतीश ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा।
इस्तीफा देने के लिए बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होकर साफ कहा कि ‘महागठबंधन के मौजूदा हालातों के चलते अब मेरे लिए सरकार चलाना मुश्किल हो रहा था। अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर मैंने इस्तीफा सौंपा है।’
नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राज्य में तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीतीश कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैंऔर नई सरकार में बीजेपी भी शामिल होगी।
ये भी पढ़ें : लालू के लिए आज क़त्ल की रात
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यहां कहा, “बिहार में नीतीश के नेतृत्व में अगर कोई भी सरकार बनती है, तो भाजपा उसका समर्थन करेगी। भाजपा विधानमंडल दल नीतीश कुमार को बतौर नेता विश्वास प्रकट करती है।” सुशील ने बताया कि इसकी सूचना टेलीफोन के जरिए नीतीश कुमार को भी दे दी है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा भी सरकार में शामिल होगी।