सीएम योगी को आलू की माला भेंट करने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
अलीगढ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ आगमन के दौरान मिर्जापुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की प्रतिमा तोड़े जाने का विरोध जताते हुए सीएम योगी को आलू से बनी मालाएं भेंट करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच में ही रोक दिया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस में काफी गर्मा गर्मी भी हुई। कांग्रेस नेता मिर्ज़ापुर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की मूर्ति तोड़े जाने से नाराज़ थे और वे इस मामले में दोषियों के खिलाफ रासुका लगाए जाने की मांग कर रहे थे।
काफी देर बहस के बाद अंततः पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को शांत करा कर वापस भेजा। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में आने के बाद से अपराधों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं।
इस अवसर पर जिला महासचिव सागर सिंह तोमर, वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना, बीरी सिंह बंजारा, प्रमोद शर्मा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।