कन्हैया कुमार पर जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में हमला, गला दबाने की कोशिश

कन्हैया कुमार पर जेट एयरवेज़ की फ्लाइट में हमला, गला दबाने की कोशिश

Kanhaiya-kumar

नई दिल्ली । जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया का आरोप है कि जेट एयरवेज के विमान में उनका गला दबाने की कोशिश की गई। एक यात्री ने उन पर हमला किया और गला दबाने का प्रयास किया।

कन्हैया ने इस बाबत ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- एक बार फिर, इस बार विमान के भीतर, एक शख्स ने मेरा गला घोंटने की कोशिश की।” कन्हैया ने जेट एयरवेज पर भी आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हमें और हमलावर को उतार दिया गया। उस पर कोई कार्रवाई नहीं कई गई। अगर आप शिकायत करेंगे तो वो आपको उतार देंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital