FAO रिपोर्ट में खुलासा: बीफ एक्सपोर्ट में भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश

FAO रिपोर्ट में खुलासा: बीफ एक्सपोर्ट में भारत दुनिया का तीसरा बड़ा देश

नई दिल्ली। यूनाइटेड नेशन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO) और ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकॉनमिक कॉरपोरेशन (OECD) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक देश है।

यह रिपोर्ट (2017-2026) इसी हफ्ते आई है। इसमें कहा गया है कि भारत ने पिछले साल 1.56 मिलियन (करीब 10 लाख 56 हजार) टन बीफ निर्यात किया। इस औसत से यह 2026 तक इस स्थान पर काबिज रहेगा।

हालांकि बीफ गाय का है या भैंस का इस बारे में साफ तौर पर रिपोर्ट में कुछ नहीं कहा गया है लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक म्यांमार वगैरह में भेजा गया ज्यादातर बीफ भैंस का ही होता है। वैश्विक स्तर पर बीफ का आयात 10.95 मिलियन टन है जो 2026 तक 12.43 मिलियन टन तक बढ़ सकता है।

26 मई को केंद्र ने जानवरों की बिक्री के लिए नए नियम जारी किए थे। कहा गया था कि बाजारों में बेचे गए जानवरों का उपयोग सिर्फ खेती के काम के लिए किया जा सकता है। केरल, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश समेत कई राज्यों ने इसका विरोध भी किया था। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने कर्नाटक से बीफ मंगाने की बात कही थी। 15 जून को सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के इस नियम पर रोक लगाने से मना कर दिया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital