27 फरवरी को महागठबंधन की अहम बैठक, न्यूनम साझा कार्यक्रम होगा तय
नई दिल्ली। 2019 के आम चुनाव को लेकर विपक्ष की एकजुटता वाले महागठबंधन में शामिल विपक्षो दलों की 27 फरवरी को दिल्ली में अहम बैठक होगी। इस बैठक में आम चुनाव के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम तय किया जायेगा।
सूत्रों के अनुसार, बैठक दोपहर एक बजे पार्लियामेंट एनेक्सी में होगी। इस बैठक में बीजेपी को हराने के लिए रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा। इससे पहले 13 फरवरी को हुई विपक्ष की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सीएमपी तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।
इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए साझा रणनीति बनाने का फैसला लिया गया। इसके बाद चुनाव में पूर्व समझौता हासिल करने और साझा एजेंडा बनाने का फैसला लिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक 27 फरवरी को होने वाली विपक्ष की बैठक में दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर चल रही खींचतान पर भी बातचीत हो सकती है। हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा था कि वे कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के इच्छुक हैं लेकिन कांग्रेस ने लगभग मना कर दिया है।
केजरीवाल के इस बयान के बाद ममता बनर्जी सहित विपक्ष के कुछ नेताओं ने दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन होने पर ज़ोर दिया था लेकिन कांग्रेस की तरफ से लगातार आ रहे बयानों को देखकर नहीं लगता कि वह दिल्ली में आप के साथ गठबंधन करने मूड में है।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावो के एलान से पहले ये विपक्ष की पहली बैठक होगी। इस बैठक में विपक्ष अपने एजेंडे पर सभी दलों की सहमति बनाकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतरेगा।
नई दिल्ली में होने जा रही इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री व तेदेपा नेता एन. चंद्रबाबू नायडू, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव, लोकतान्त्रिक जनता दल नेता शरदयादव, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे।