2019 के महागठबंधन का हिस्सा बनी टीडीपी, राहुल गांधी से मिले नायडू

2019 के महागठबंधन का हिस्सा बनी टीडीपी, राहुल गांधी से मिले नायडू

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावो के मद्देनज़र विपक्ष के गठजोड़ वाले महागठबंधन में टीडीपी भी शामिल होगी। तेलगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर इस बात के संकेत दे दिए हैं।

चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सभी संस्थानों को खत्म करने में लगी है। बीजेपी से देश के भविष्य को बचाना है। यही हमारी प्राथमिक्ता है। उन्होंने कहा कि हम दोनों पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी को हराने का काम करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देश की संस्थाओं पर हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि वे सभी चीजों का जवाब सही समय पर देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, भष्टाचार हो रहा है, राफेल का मुद्दा है, अनिल अंबानी और 30 हजार करोड़ रुपये और किसान के मुद्दे पर हम चुनाव लड़ेंगे।

वहीँ राहुल गांधी के साथ चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पंवार, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।

इससे पहले कल चंद्रबाबू नायडू ने बसपा सुप्रीमो मायावती, दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल और लोकतान्त्रिक जनता दल के संस्थापक शरद यादव से भी मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और टीडीपी गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे हैं। टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अब देश में तीसरा मोर्चा बनने के कयासों पर विराम लग सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital