12 मार्च को कांग्रेस में शामिल होंगे हार्दिक पटेल !
नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार आंदोलन की अगुवाई करने वाले हार्दिक पटेल कांग्रेस के सम्पर्क में हैं और वे 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक हार्दिक पटेल के साथ पाटीदार आंदोलन से जुड़े हार्दिक पटेल के हज़ारो समर्थक भी कांग्रेस में शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा कि हार्दिक पटेल इस वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर गुजरात की जामनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि 12 मार्च को गुजरात में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होनी है। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा एआईसीसी सदस्य, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्षों सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस नेता शामिल होंगे।
माना जा रहा है कि आम चुनावो में गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही कांग्रेस को हार्दिक पटेल के पार्टी में शामिल होने के बाद पाटीदार बाहुल्य इलाको में बड़ी मदद मिल सकती है।
हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में गुजरात के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार कर सकते हैं। सूत्रों ने कहा कि गुजरात में बीजेपी के खिलाफ हार्दिक पटेल बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं।
कौन हैं हार्दिक पटेल :
25 साल के हार्दिक, पटेल समुदाय से आते हैं। पटेल समुदाय को गुजरात का सबसे संपन्न और मजबूत वर्ग माना जाता है। हार्दिक पटेल के पिता भाजपा कार्यकर्ता थे, लेकिन हार्दिक पटेल ने अपने आंदोलन की शुरुआत भाजपा के विरोध से की थी। पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हार्दिक पटेल ने आंदोलन का नेतृत्व किया था। तीन साल में ही वह पाटीदारों के बड़े नेताओं में शुमार हो गए।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का समर्थन किया था। इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह सरकार बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी।