हाई अलर्ट पर भारतीय नेवी : बच्चो ने देखे कुछ संदिग्ध हथियारधारी
मुंबई। महाराष्ट्र में रायगढ़ के पास उरण में चार से पांच हथियारबंद संदिग्धों को देखा गया है। पांच स्कूली बच्चों ने संदिग्धों को उनके हथियार के साथ देखा। बच्चों ने फौरन ये बात अपने टीचर को बताई जिसके बाद इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इस सूचना के बाद आस पास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। जेएनपीटी और उरण में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिस स्कूल के बच्चों ने संदिग्धों को देखा है उस स्कूल के बंद करवा दिया गया है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है। इस बीच नेवी को अलर्ट कर दिया गया है। उरण में नेवी बेस भी हैं। फिलहाल पुलिस उन संदिग्ध की तलाश में जुटी है।
Navy conducts search ops after school children in Maharashtra's Uran claimed of seeing 5-6 men carrying weapons near INS Abhimanyu base. pic.twitter.com/GM4LnMq0gE
— ANI (@ANI) September 22, 2016
नेवी से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘करीब 11 बजे छात्रों ने बताया कि उन्होंने पठान सूट जैसी ड्रेस में चार लोग देखे हैं, जो एक दूसरे अलग ही भाषा में बात कर रहे थे।’ साथ ही सूत्रों ने बताया कि छात्रों ने संदिग्धों को नेवल बेस के दूसरी साइड देखा था।
छात्रों ने सुना था कि वे लोग बार-बार ‘ओएनजीसी’ और ‘स्कूल’ का नाम ले रहे थे। उरण में ओएनजीसी ऑयल रिंग है। बच्चों का कहना है कि उन लोगों के पास कुछ बंदूक जैसे दिखने वाला था। बच्चों का कहना है कि उन लोगों ने अपने चेहरे ढके हुए थे।