सेना के पास गोला बारूद ही नहीं तो तीन साल में मजबूत सरकार ने क्या किया ?

सेना के पास गोला बारूद ही नहीं तो तीन साल में मजबूत सरकार ने क्या किया ?

मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा है कि अगर देश के पास पर्याप्त गोला बारूद नहीं है तो तीन साल में इस मजबूत सरकार ने क्या किया ?
ठाकरे ने कहा, ‘पाकिस्तान और चीन की चुनौती पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है और अपने पास युद्ध में लगनेवाले हथियार, गोला बारूद का जखीरा नहीं है, फिर तीन वर्षो में मजबूत सरकार ने क्या किया?’

उन्होंने कहा कि चीन से सरकार कहती है कि भारत अब 1962 का भारत नहीं रह गया। यह कहते समय बंदूक में गोलियां बारूद कितनी है इसका ध्यान रखते हुए बोलना चाहिए था। ठाकरे ने कहा, ‘चुनाव विज्ञापनबाजी, झूठे आश्वासनों पर भले ही जीता हो लेकिन युद्ध इस तरह से नहीं जीता जा सकता, माफ करो, मैं देश की सुरक्षा को लेकर जरा तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘शिवसेना किसी को भी टक्कर देने और किसी से भी टक्कर लेने के लिए तैयार है, शिवसेना को गुंडों की जरूरत नहीं है, शिवसेना मर्द है, लेकिन मेरी अपेक्षा है कि गुंडों को तुमने वाल्मीकि बनाया. इन सभी वाल्मीकियों को एकजुट करके तुम राम मंदिर तो बनाओ. रामायण लिखने के काबिल नहीं हो तो कम से कम राम मंदिर तो बनाओ. ये लोग राम मंदिर बनाएंगे क्या?’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital