सीबीएसई पेपर लीक: कमलनाथ का पीएम पर तंज – न पढ़ा हूँ, न पढ़ने दूंगा

सीबीएसई पेपर लीक: कमलनाथ का पीएम पर तंज – न पढ़ा हूँ, न पढ़ने दूंगा

नई दिल्ली। सीबीएसई पेपर लीक मामले में सरकार की हो रही फजीहत के बीच कांग्रेस के हमले लगातार जारी हैं। पेपर लीक मामले में जहाँ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी रह रह कर हमले कर रहे हैं वहीँ अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भी हमला बोला है।

कमल नाथ ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कह डाला कि न पढ़ा हूं और न पढ़ने दूंगा। कमल नाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “एसएससी पेपर लीक, सीबीएसई पेपर लीक। ‘ना खाऊंगा – ना खाने दूंगा’ की सफलता के बाद अब नया नारा, ‘ना पढ़ा हूं – ना पढ़ने दूंगा’।”

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए उन्हें वीक चौकीदार कहा था। राहुल ने पीएम के लिए चौकीदार शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया, क्योंकि पीएम चुनाव प्रचारों के दौरान कई बार खुद को देश का चौकीदार बता चुके हैं।

राहुल ने पीएम के इस शब्द को पकड़ते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था “कितने लीक? डाटा लीक ! आधार लीक ! एसएससी एग्जाम लीक ! चुनाव तारीख लीक ! सीबीएसई पेपर्स लीक! हर चीज में लीक है! चौकीदार वीक है।”

बता दें कि 26 मार्च को 12वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा हुई थी और 28 मार्च को 10वीं की गणित की परीक्षा हुई थी। वहीं, यह बात सामने आई है कि इकोनॉमिक्स की परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्नपत्र वॉट्सऐप पर लीक हो गए थे और दसवीं की परीक्षा का प्रश्नपत्र भी इसी तरह से लीक किया गया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital