सिद्धू बोले “मच्छर को कपडे पहनाना और मोदी से सच उगलवाना संभव नहीं”
रायबरेली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने इस बार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर एकसाथ जोरदार हमला बोला है। चुनाव प्रचार के लिए यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कई सवाल दागे।
सिद्धू ने कहा, ‘हाथी को गोद में उठाना और मोदी से सच उगलवाना संभव नहीं है।’ उन्होंने रायबरेली के लोगों की तारीफ़ करते हुए कहा कि यहां के लोगों में काफी ऊर्जा है।
सिद्धू ने कहा कि जो लोग सामने बैठे हैं, वो मेरी पगड़ी के समान हैं। मैं सबका सर झुकाकर सम्मान करता हूं। सिद्धू ने कहा कि यहां के लोगों का जोश देखकर पता चलता है कि छक्का लग गया है।
सोनिया गांधी की तारिफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि उनका कोई जोड़ नहीं है. वे पारस हैं, जिसका कोई मोल नहीं होता, वो अनमोल होता है। उन्होंने यूपीए सरकार का जिक्र करते हुए और एनडीए की सरकार के बारे में बोलते हुए कहा कि 10 साल सोनिया के और 5 साल निखट्टियों के।
सिद्धू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि इन लोगों ने चौकीदार चोर बनाया, जो कहता है कि भागते रहो। सिद्धू ने कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोदी में उठाना और मोदी से सच उगलवाना संभव नहीं है।
सिद्धू ने कहा कि “मैं सौभाग्यशाली हूं जो इस घरती पर पहुंचा हूं। यह अवसर मेरे लिए बहुत सौभाग्य वाला है। मैं यहां अपनी पहचान के लिए आया हूं। यहां से हमारी पहचान है। यहां पर हमारी जड़ है।मैं कांग्रेस की जड़ को सींचने के लिए आया हूं।”