हेट स्पीच : जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते, उन्हें हिन्द महासागर में फेंक देना चाहिए

हेट स्पीच : जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते, उन्हें हिन्द महासागर में फेंक देना चाहिए

विश्व हिन्दू परिषद् की नेता साध्वी प्राची ने कहा जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते, इस तरह के लोगों को ‘‘देश से बाहर निकाल देना चाहिए अथवा हिन्द महासागर में फेंक देना चाहिए।’’

sadhvi-prachi

शिर्डी । विश्व हिन्दू परिषद् की नेता साध्वी प्राची ने शनिवार (9 अप्रैल) को ऐसे लोगों के बारे में, जो ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते, उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के लोगों को ‘‘देश से बाहर निकाल देना चाहिए अथवा हिन्द महासागर में फेंक देना चाहिए।’’

उन्होंने शनि शिंगमापुर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर कहा कि उन्हें (महिलाओं को) मंदिरों में प्रवेश की अनुमति देनी चाहिये, हालांकि उन्हें माहवारी के दौरान मंदिर में प्रवेश से रोका जा सकता है। साईं बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये प्राची ने कहा इस आधुनिक समय में महिलाओं को मंदिरों में प्रवेश नहीं देना गलत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि एक माह में पांच दिन की माहवारी के दौरान मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश को रोका जा सकता है।’’ उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अहमदनगर के शनि शिंगणापुर मंदिर के ट्रस्टियों ने उच्च न्यायालय के आदेश के बाद शुक्रवार (8 अप्रैल) को महिलाओं को पहली बार मंदिर के मुख्य भाग में प्रवेश की इजाजत दी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital