सलमान पर है मोदी का हाथ, उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

RAKHI_SAWANT

मुंबई । सलमान खान के शूटिंग के दौरान थकान के बाद अपनी हालत को ‘रेप पीड़िता’ जैसे कहने को लेकर शुरू हुआ विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें एक और हीरोइन कूद गई हैं और उन्होंने पीएम मोदी को भी घसीट लिया है। राखी ने कहा कि पीएम मोदी सलमान के साथ हैं, ऐसे में कोई सलमान का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

पिंकविला की खबर के अनुसार, राखी ने कहा कि सलमान खान को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। सावंत ने कहा कि सलमान कभी कुछ गलत कर ही नही सकते वो एक लीजेंड हैं। राखी ने कहा कि सबसे पहले तो वो ये मानने को तैयार नहीं कि सलमान ने ऐसा कहा होगा क्यों कि ऐसे लोगों की बड़ी तादाद है जो उनकी मिमिक्री कर सकते हैं।

गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ अगले हफ्त ईद पर रिलीज हो रही है। फिल्म की शूटिंग उन्होंने कुछ दिन पहले ही पूरी की। शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान एक प्रेस कॉफ्रेंस के जरिए अपने अनुभव पत्रकारों के साथ साझा कर रहे थे, तभी एक सवाल किया गया कि कुश्ती के दृश्यों की शूटिंग के बाद वो कैसा महसूस करते थे।

इस पर सलमान ने कहा कि रेप पीड़िता जैसा। सलमान ने इस मामले को संभालने की कोशिश तो की लेकिन तब तक तीर कमान से बाहर हो चुका था, इसको लेकर जबरदस्त हल्ला मच गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital