संघ परिवार राज्य में मंदिरों को ‘हथियारों का गोदाम’ बना रहा है: केरल मंत्री
तिरुवनंतपुरम । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) मन्दिरो में हथियार जमा कर रहा है । केरल के मंत्री के. सुरेंद्रन ने सोमवार को आरोप लगाया कि संघ परिवार राज्य में मंदिरों को ‘हथियारों का गोदाम’ बना रहा है। देवास्वोम मंत्री सुरेंद्रन ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि माकपा नीत राज्य सरकार को इस संबंध में बड़ी संख्या में शिकायतें मिल रही हैं।
उन्होंने इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, ‘मुझे आरएसएस सहित संगठनों की ओर से देवास्वोम बोर्ड के तहत आने वाले मंदिरों में अवैध गतिविधियों के बारे में विभिन्न शिकायतें मिल रही हैं। इस संबंध में समाज की आशंकाओं को दूर करना जरूरी है।’
मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस मंदिरों को ‘हथियारों के गोदाम’ बनाकर और ‘हथियारों का प्रशिक्षण’ करके श्रद्धालुओं को मंदिरों से दूर करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंदिर अनुष्ठान एवं विश्वास के केंद्र हैं और किसी को भी उपासना स्थलों को असामाजिक गतिविधियों का केंद्र नहीं बनाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सरकार इस पर रोक लगाने के लिए मजबूती से हस्तक्षेप करेगी।’
सुरेंद्रन के बयान से एक दिन पहले ही पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरण ने कहा था कि सरकारी कार्यक्रमों में दीप जलाने और धार्मिक गीत गाने की परंपरा से बचना चाहिए। उन्होंने कहा था, ”हमारे संविधान का कोई धर्म या जाति नहीं है। इसलिए सरकारी कार्यक्रमों में दीप जलाने की जरुरत नहीं है।”
मंत्री ने कहा था कि ऐसे कार्यक्रमों में देशभक्ति वाले गीत गाने चाहिए। इससे पहले पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सरकारी अधिकारियों से कहा था कि वे ओणम के मौके पर फूलों के कारपेट न बनाएं।