शरद यादव को चुनाव आयोग से झटका, नीतीश गुट के पास रहेगा तीर
नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड के दो फाड़ होने के बाद चुनाव चिन्ह तीर को लेकर दोनो गुट की तरफ से किये गए दावे पर चुनाव आयोग ने शरद खेमे के दावे को ख़ारिज करते हुए इस पर नीतीश खेमे का हक बताया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि नीतीश के पास विधायकों का अच्छा समर्थन है. इसी के साथ चुनाव आयोग ने छोटू भाई अमरसंग वसावा की अपने ग्रुप को असली जेडीयू बताने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है। शरद यादव खेमे ने गुजरात से विधायक छोटू भाई वसावा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया था।
वहीं अब चुनाव आयोग ने आज इस पर अपना फ़ैसला दिया हैं कि तीर का चुनाव चिन्ह नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले ग्रूप के पास रहेगा. चुनाव आयोग के इस फैसले से शरद यादव खेमे को निराशा हाथ लगी है।
बता दें कि शरद यादव और अली अनवर को पार्टी से निकालने के बाद शरद यादव और अली अनवर ग्रुप ने चुनाव आयोग में जीडीयू के चुनाव चिन्ह तीर के निशान पर अपना दावा किया था।
शरद यादव गुट ने चुनाव आयोग में पहुंचकर अपने खेमे को असली जेडीयू के रूप में मान्यता देने की गुहार लगाई थी मगर चुनाव आयोग ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया था। चुनाव आयोग ने उस वक्त नीतीश कुमार गुट को ही असली जेडीयू के रूप में मान्यता बरकरार रखी थी।