वीडियो : भोपाल एनकाउंटर पर बोले मुनव्वर राणा, ‘बहुत सी कुर्सियां इस मुल्क में लाशो पे रखी हैं’

नई दिल्ली । मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने भोपाल में हुए आठ सिमी एक्टिविस्ट के एनकाउंटर  पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने कुछ शेरो का हवाला दिया । उन्होंने कहा कि यदि अदालत चाहे तो मालवा बोल सकता है । एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुनव्वर राणा से जब पूछा गया कि भोपाल में हुए एनकाउंटर के बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया है तो उन्होंने इसका जबाव सपने शायराना लहजे में देते हुए कुछ शेर पढ़े ।

उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस तरह दी :

मैं दहशतगर्द था मरने पे बेटा बोल सकता है, हुकूमत के ईशारे पे तो मुर्दा बोल सकता है,

यहां पर नफरतों ने कैसे कैसे गुल खिलाए हैं, लुटी अस्मत बता देगी दुपट्टा बोल सकता है,

हुकूमत की तवज्जह चाहती है ये जली बस्ती, अदालत पूछना चाहे तो मलबा बोल सकता है,

कई चेहरे अभी तक मूंह जबानी याद हैं इसको, कही तुम पूछ मत लेना यह गूंगा बोल सकता है,

बहुत सी कुर्सियां इस मुल्क में लाशों पे रखी हैं, यह वह सच है जिसे झूठे से झूठा बोल सकता है,

सियासत की कसौटी पर परखिए मत वफादारी, किसी दिन इन्तकामन मेरा गुस्सा बोल सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital