वीडियो : गुजरात में गूँज रहे दलित मुसलमान भाई भाई के नारे

अहमदाबाद । ऊना में दलितों की कथित पिटाई के बाद सड़को पर उतरे दलित समुदाय को मुसलमानो का पूरा सहयोग मिल रहा है । दलित अस्मिता यात्रा में दलित समुदाय के लोगों के मुसलमान भी बड़ी तादाद में नज़र आ रहे हैं । सबसे अहम बात है कि इस यात्रा में जय भीम के साथ दलित मुसलमान भाई भाई के नारे भी गूंज रहे हैं ।

गौरक्षकों के आतंक के खिलाफ दलित और मुस्लिमो की एकजुटता से निपट पाना गुजरात सरकार के लिए बड़ी चुनौती है । हालाँकि स्वयं प्रधानमंत्री ने दो बार कथित गौ रक्षको को बेनकाब करने और उन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है । उनके बयान के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकारों को विदेश निर्देश जारी कर राज्यो में कथित गौरक्षकों पर लगाम कसने और कार्यवाही करने को कहा है ।

अहमदाबाद के वेजलपुर इलाके से शुरू हुई ये पदयात्रा 15 अगस्त को ऊना में समाप्त होगी । यह यात्रा स्वतंत्रता दिवस को मनाने के साथ खत्म होगी, इस यात्रा में कई लोगों के जुड़ने की सम्भावना हैं।

अस्मिता यात्रा के दौरान दस दिन में 380 किलोमीटर की दूरी तय की जायेगी । दलित अत्याचार संघर्ष समिति ने ऊना की घटना के विरोध में आंदोलन छेड़ रखा है । समिति के संयोजक जिगनेश मेवानी ने बताया कि दलितों के हित में कई मांगें रखी गई हैं ।

समिति की मांगों में गुजरात के भूमिहीन दलितों को पांच-पांच एकड़ जमीन, ऊना की घटना के पीड़ितों को न्याय, तय वेतन पर काम कर रहे राज्य के सफाईकर्मियों को स्थाई नियुक्ति करने आदि शामिल हैं ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital