लश्कर के हिन्दू चेहरे को इस्लाम से जोड़ने को मीडिया की माथा पच्ची

लश्कर के हिन्दू चेहरे को इस्लाम से जोड़ने को मीडिया की माथा पच्ची

नई दिल्ली। मुज़फ्फरनगर से पकडे गए लश्कर आतंकी संदीप शर्मा को लेकर मीडिया नई कहानी गढ़ रहा है। एक राष्ट्रीय चैनल का दावा है कि संदीप शर्मा ने किसी कश्मीरी लड़की के इश्क में अपना धर्म बदल कर इस्लाम कुबूल कर लिया है। ऐसी खबरों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने ख़ारिज कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार संदीप शर्मा ने लश्कर में शामिल होने के लिए अपने नए नामो का सहारा लिया और घटनाओं को अंजाम देने के लियु वह अलग अलग नामो का इस्तेमाल करता था। चरमपंथी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है जिसमें से एक संदीप शर्मा का संबंध उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फरनगर से है।

पुलिस का कहना है कि संदीप एक अपराधी हैं जो कश्मीर में लश्कर के साथ संपर्क में आया। पुलिस ने दावा किया कि संदीप शर्मा उर्फ़ ‘आदिल’ लश्कर कमांडर बशीर अहमद वानी उर्फ़ बशीर लश्करी के गुट में शामिल थे। मुनीर ख़ान ने कहा कि लश्कर के इसी ग्रुप ने पिछले दिनों दक्षिण कश्मीर में एक पुलिस थानाध्यक्ष समेत पाँच पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने बताया कि जिस घर में पुलिस मुठभेड़ में लश्करी की मौत हुई, संदीप शर्मा भी उसी घर मैं मौजूद था। वो उन लोगों में शामिल था जिन्हें पुलिस ने मुठभेड़ से पहले घर से सुरक्षित जगह पर पहुँचाया था।

पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ में संदीप इस सवाल का सही जवाब नहीं दे सका कि वो उस मकान में क्या कर रहां था, जहां लश्कर के चरमपंथी भी मौजूद थे। पुलिस का दावा है कि पूछताछ में संदीप ने लश्कर में शामिल होना कबूल किया।

न्यूज़ चैनल आजतक के अनुसार संदीप के बड़े भाई के दोस्त कहते हैं कि संदीप एक बार घर छोड़ने के बाद कभी वापस नहीं आया। बताया गया कि संदीप ने कभी अपने परिवार की सुध नहीं ली। संदीप के परिवार को जानने वाले एक और शख्स ने बताया कि संदीप की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उन्हें यकीन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि संदीप ऐसे किसी काम में लिप्त है, इस बात का उन्हें अंदाजा भी नहीं था।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital