रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ठुकराया आम आदमी पार्टी का ऑफर
नई दिल्ली। रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी के उस ऑफर को ठुकरा दिया है जिसमे आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें राज्य सभा भेजने की बात कही गयी थी।
राज्य सभा भेजने के आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव पर रघुराम राजन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ‘प्रोफेसर राजन बहुत से शिक्षा से जुड़े कामों से जुड़े हुए हैं। उनका शिकागो यूनिवर्सिटी में पूर्णकालिक पढ़ाने की नौकरी छोड़ने का कोई प्लान नहीं है।’
गौरतलब है कि दिल्ली से 3 राज्यसभा सांसद मनोनीत होने है और तीनों ही सीट आम आदमी पार्टी को तय करनी है। इस मामले को लेकर पार्टी के अंदर आवाज़ उठना शुरू हो गयी है। राज्य सभा भेजे जाने के लिए पार्टी के नेता कुमार विश्वास के नाम के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस के जनार्दन द्विवेदी, डा. कर्ण सिंह और परवेज हाशमी सांसद हैं। इनका कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म हो रहा है। इन सीटों पर आप के तीनों उम्मीदवारों की जीत तय है।