राहुल बोले ‘जनता की अदालत से भाग गया 56 इंच सीने वाला चौकीदार’
जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली रैली को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर सीधे हमले किये।
विद्याधरनगर में आयोजित किसान रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर चौकीदार ही चोर है के नारे भी लगवाए। राहुल गांधी ने राफेल डील का मामला उठाते हुए पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि 56 इंच वाले पीएम 1 मिनट भी नहीं टिक पाए। छप्पन इंच की छाती वाले प्रधानमंत्री मोदी राफेल सौदे पर चर्चा के दौरान लोकसभा में नहीं आए और अपने बचाव में एक महिला रक्षामंत्री को आगे कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी राफेल सौदे पर बहस के दौरान एक मिनट के लिए भी लोकसभा में नहीं आए।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने राफेल सौदा मामले को जनता की अदालत में रखा है। राफेल सौदे की जांच होनी चाहिए, जेपीसी गठित हो। देश के युवाओं को फ्रंटफुट पर आकर छक्के मारने होंगे। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें आपके साथ खड़ी हैं। देश का किसान बैकफुट पर रहकर ही नहीं खेलता, आगे बढ़कर फ्रंटफुट पर खेले।
किसानो का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने दो दिन में राजस्थान की सरकार ने कर्जा माफ करके दिखा दिया। 10 दिन नहीं लगे। राजस्थान, मध्यप्रेदश और छत्तीसगढ़ की जनता ने नरेंद्र मोदी को संदेश दिया है कि उन्हें पूरे हिंदुस्तान का कर्जा माफ करना ही पड़ेगा।
राहुल ने जीएसटी और नोटबंदी पर कहा कि इससे आपने (सरकार) राजस्थान और हिंदुस्तान का बिजनेस नष्ट कर दिया है। अब आपको फ्रंड फुट पर खेलना होगा और छक्के लगाने होंगे। हमारे सवाल का जवाब नहीं दे पाए पीएम, चौकीदार लोकसभा में एक कदम नहीं रख पाया।
राहुल गांधी ने 2019 के आगामी लोकसभा चुनाव का ज़िक्र करते हुए कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के फैसले को 2019 में देशभर में देश का युवा दोहराएगा। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार आई तो देश भर के किसानों का कर्ज माफ कर दिखाएंगे।