गणतंत्र दिवस समारोह में अमित शाह को पहली और राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में स्थान

गणतंत्र दिवस समारोह में अमित शाह को पहली और राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में स्थान

नई दिल्ली। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर आयोजित किये जाने वाले समारोह में सीट निर्धारण को लेकर विवाद पैदा हो गया है। इस समारोह में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पहली पंक्ति में और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चौथी पंक्ति में स्थान दिया गया है।

कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई है, लेकिन राहुल ने कहा है कि वह समारोह में शामिल होंगे। उनके लिए गणतंत्र दिवस परेड अहम है, बैठने की जगह नहीं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पहला मौका है, जब कांग्रेस अध्यक्ष को पहली पंक्ति में बैठने की जगह नहीं दी गई है।

जबकि इससे पहले कांग्रेस सरकार में रही हो या नहीं, उसके नेता को पहली कतार में जगह मिलती रही है। सोनिया गांधी को भी पहली पंक्ति में ही जगह दी जाती थी। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है।

वहीँ पूर्व सांसद शरद यादव ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को चौथी पंक्ति में स्थान दिए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी जो कि संसद में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं उन्हें चौथी पंक्ति में स्थान दिया जाना, उनका अपमान नहीं बल्कि लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital