राष्ट्रपति चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को रोकने के लिए, अब ये है विपक्ष की योजना
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए द्वारा रामनाथ कोविंद को उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद अब कश्मकश बढ़ती जा रही है। वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष के बड़े नेताओं ने विपक्षी दलो को एकजुट करने की कवायद शुरू कर दी है।
आज इसी मुहिम के तहत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद गुलामनबी आज़ाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मुलाकात करने पटना पहुंचे। वहीँ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर विपक्षी दलों के नेताओं की एक महाबैठक भी हुई।
गौरतलब है कि बीजेपी को अपना उम्मीदवार जिताने के लिए कुछ ही हज़ार वोटो की दरकार बची है। विपक्ष की कोशिश है कि अब किसी भी तरह विपक्ष का कोई दल एनडीए के उम्मीदवार का समर्थन न करे तथा किसी तरह एनडीए के घटक दलों में सेंधमारी की जाए जिससे अपना राष्ट्र्पति बनाने के लिए अंततः बीजेपी को विपक्ष का मूँह ताकना पड़े।
बताया जाता है कि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा एनडीए के उम्मीदवार के समर्थन के एलान पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने उनसे सम्पर्क कर विपक्ष के साथ बने रहने को कहा है वहीँ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बातचीत का जिम्मा शरद पवार को दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी और कांग्रेस नेता शशि थरूर तमिलनाडु की एआईएडीएमके नेताओं के संपर्क में हैं, वहीँ बीजू जनता दल के प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से जदयू नेता शरद यादव बात कर रहे हैं । बता दें कि एआईएडीएमके, शिवसेना, बसपा, बीजू जनतादल और तेलंगाना की टीआरएस ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा की है।