रक्षा मंत्री का एक और विवादित बयान, कहा ‘संघ की शिक्षा से मुमकिन हो पाया सर्जिकल स्ट्राइक’

नई दिल्ली । सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय सेना की जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिए जाने का विवादित बयान देने वाले रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने एक और विवादित बयान दिया है । रक्षामंत्री ने अब सर्जिकल स्ट्राइक को संघ की शिक्षा से जोड़ दिया है । उन्होंने कहा कि संघ की शिक्षा के कारण ही सर्जिकल स्ट्राइक मुमकिन हो पाया ।

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी महात्‍मा गांधी के गांव के हैं जबकि वो खुद गोवा से और फिर सर्जिकल स्‍ट्राइक। यह समीकरण काफी अलग है, लेकिन शायद इस पर सामंजस्‍य का मुख्‍य आधार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शिक्षा थी।

उन्‍होंने कहा, महात्‍मा के गांव से आने वाले पीएम, गोवा से आने वाला मैं रक्षा मंत्री और सर्जिकल स्‍ट्राइक। यह कॉम्बिनेशन काफी अलग था। शायद आरएसएस की शिक्षा इसमें मुख्‍य आधार थी।’

रक्षा मंत्री यहां पाकिस्‍तानी सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्‍लंघन पर बोल रहे थे। इसमें एक भारतीय जवान के मारे जाने के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में सैंकड़ों बार पाकिस्‍तान ने सीजफायर का उल्‍लंघन किया है। इस बार अंतर सिर्फ इतना ही आया है कि अब सेना इसका माकूल जवाब देती है।

पर्रिकर ने कहा, ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सैकड़ों बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है…आंकड़ें देख लीजिए। अंतर सिर्फ इतना है कि अब अगर वे ऐसा करते हैं तो हम उन्हें करारा जवाब देते हैं।’ इससे पहले पर्रिकर ने भारतीय सेना को ‘हनुमान’ के समान बताया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital