यूँ ही नहीं दी गई सलमा आगा को OCI, यूपी में बीजेपी का करेंगी प्रचार

Salma-Agha

नई दिल्ली । जब पाकिस्तानी गायक और अभिनेत्री सलमा आगा को 31 मई को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का स्‍टेटस दिया गया था तब लोग सोच रहे थे कि सलमा आगा पर सरकार मेहरबान क्यों हैं , वे ब्रिटेन में रहती हैं और उनका बॉलीवुड में कोई बड़ा योगदान नहीं है । अब खबर आ रही है कि सलमा आगा उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगी।

सलमा आगा को पिछले दिनों ही ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया को स्‍टेटस दिया गया था। हालांकि सलमा आगा ने बताया कि भाजपा के पक्ष में प्रचार करने की वजह यह स्‍टेटस देना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार महिलाओं के लिए काफी काम कर रही है। इनसे वह काफी प्रभावित है।

सलमा ने निकाह और कसम पैदा करने वाले की जैसी बड़ी फिल्‍मों में काम किया है। कराची में जन्‍मी सलमा ने बताया, ”मैं भले ही भाजपा में शामिल नहीं हूं लेकिन दिल से भाजपा के साथ हूं। यूपी चुनाव में इसके लिए प्रचार करूंगी। सरकार का ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान मुझे काफी पसंद है।” सलमा को 31 मई को ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया का स्‍टेटस दिया गया था। वे ब्रिटेन में रहती हैं। उनकी बेटी साशा आगा ने भी बॉलीवुड में काम किया है।

भारत में मुसलमानों की स्थिति पर उन्‍होंने कहा कि यहां पर मुस्लिम सुरक्षित नहीं है ऐसा कहना गलत है। सलमा ने कहा, ”मैं सारी दुनिया घूम चुकी हूं। इस अनुभव के आधार पर कह सकती हूं कि मुसलमानों के लिए धरती पर सबसे सुरक्षित जगह अगर कोर्इ है तो वह भारत है। किसी भी मुस्लिम देश से ज्‍यादा सुरक्षित वे भारत में हैं। आप सही हैं और आपका दिल साफ है तो फिर खौफ कैसा।”

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital