मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस ने बताया ‘फुस्स पटाखा’

मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस ने बताया ‘फुस्स पटाखा’

नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का आज अंतिम बजट पेश किये जाने के बाद जहाँ सत्ता पक्ष से जुड़े लोग बजट की सराहना कर रहे हैं वहीँ विपक्ष ने इस बजट को चुनावी बजट करार दिया है।

कांग्रेस का कहना है कि सरकार किसानो को राहत देने के नाम पर जिस न्यूनतम आय की बात कर रही है उसमे किसानो को वर्षभर में मात्र 06 हज़ार रुपये मिलेंगे जो कि प्रतिमाह पांच सौ रुपये ही हुआ। इससे किसानो का किस तरह भला होगा ?

मोदी सरकार के बजट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आखिरी जुमला बजट बताया है राहुल गांधी ने लिखा, ”डियर नोमो, आपके पांच साल की अक्षमता और अहंकार ने हमारे किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया। किसानों को 17 रुपये रोज देना उनके काम का अपमान है।”

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट को चुनावी बताते हुए कहा कि ‘यह वोट ऑन अकाउंट नहीं, अकाउंट फॉर वोट्स है।’ उन्होंने कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल पर तंज कसते हुए कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की घोषणा को कॉपी करने के लिए कार्यवाहक वित्तमंत्री को थैंक यू जो कहते हैं कि इस देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।‘

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि,’ ये पूरा बजट एक तरह का फुस्स पटाखा है। हमने सिर्फ एक चीज अच्छी देखी कि मिडिल क्लास को टैक्स से राहत मिली है। किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की मदद 500 रुपये प्रति महीने पर आकर टिकती है। क्या ये राशि उन्हें सम्मान से जीने देने के लिए काफी है?’

राज्यसभा सदस्य और आप नेता संजय सिंह ट्वीटर पर कहा, ‘एक बोतल साफ पानी की कीमत 20 रुपये, महीने का खर्च 600 रुप़ये और मोदी जी किसान परिवार को प्रतिमाह दे रहे हैं 500 रुपये।’ उन्होंने इसे मोदी सरकार योजना को ‘प्रधानमंत्री पानी पिलाओ, परिवार जिलाओ योजना’ बताया।‘ उऩ्होंने कहा कि यह घोषणा कर मोदी सरकार ने किसानों का अपमान किया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital