मोदी कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं लेकिन मंदिर का वादा तो बीजेपी ने किया था: तोगड़िया
वड़ोदरा। पूर्व विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलवर की चुनावी रैली में राम मंदिर का ज़िक्र करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। तोगड़िया ने कहा कि मोदी 12 साल गुजरात के सीएम रहे और चार साल से अधिक समय से पीएम हैं उन्हें कभी राम मंदिर की याद नहीं आयी।
तोगड़िया ने कहा कि अब चुनाव में राम मंदिर की याद इसलिए आयी है क्यों कि पीएम मोदी का विकास खोखला साबित हो चुका है और अब बीजेपी नेता जान चुके हैं कि विकास के नाम पर जुमलेबाज़ी और अधिकं नहीं चलेगी।
तोगड़िया ने कहा कि जनता को काम दिखना भी चाहिए, केवल विकास विकास कहने से काम नहीं चलेगा और अब जनता की नज़रो में विकास खोखला साबित हो चुका है। इसलिए पीएम मोदी सहित बीजेपी नेताओं को राम मंदिर की याद आयी है।
तोगड़िया ने सवाल किया कि पिछले चार सालो में पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार भी अयोध्या और राम मंदिर का ज़िक्र तक क्यों नहीं किया। अब चुनाव करीब आते ही उन्हें अयोध्या और राम मंदिर की सुध कैसे आ गयी।
उन्होंने कहा कि यदि राम मंदिर को लेकर बीजेपी गंभीर थी तो पिछले चार साल में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत हो चुकी होती। उन्होंने याद दिलाया कि 1989 में भाजपा ने पालमपुर में एक प्रस्ताव पारित किया था जिसमें कहा गया था कि बहुमत हासिल करने के बाद संसद में कानून पारित करके अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जायेगा।
तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में देरी के लिए मोदी अब कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, जबकि मंदिर निर्माण कराने का वायदा भाजपा ने किया था न कि कांग्रेस ने।