मॉब लिचिंग पर संसद में टीएमसी का प्रदर्शन, ममता बोलीं ‘सिर्फ निंदा करने से नहीं चलेगा काम’

मॉब लिचिंग पर संसद में टीएमसी का प्रदर्शन, ममता बोलीं ‘सिर्फ निंदा करने से नहीं चलेगा काम’

नई दिल्ली। मॉब लिचिंग की घटनाओं के खिलाफ विपक्ष एकजुट होता दिखाई दे रहा है। अलवर में हुई मॉब लिचिंग की घटना के खिलाफ आज तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष हाथो में तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मॉब लिचिंग की घटनाओं पर सरकार की तरफ से केवल निंदा किये जाने से काम नहीं चलेगा। ऐसी घटनाएं रोकने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की आवश्यकता है।

वहीँ दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है जिसे ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए 4 हफ्ते में सुझाव देना होगा। इस समिति की अगुवाई केंद्रीय गृह सचिव करेंगे।

साथ ही सरकार ने मंत्रियों का ग्रुप (जीओएम) का गठन किया है जो इस उच्चस्तरीय समिति की ओर से सौंपी गई रिपोर्ट का अध्ययन करेगा, साथ ही अपने सुझाव प्रधानमंत्री को पेश करेगा। गृह मंत्री यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेश करेंगे।

गृह मंत्रालय के अनुसार, वह समय-समय पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देता रहा है। बच्चा चुराने के आरोप में मॉब लिंचिंग की हुई घटना के बाद 4 जुलाई को एडवाइजरी जारी की गई थी। इससे पहले 9 अगस्त, 2016 को गौरक्षा के नाम पर गुंडई करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital