मुस्लिम बने लोगों का दावा: ज़ाकिर नाइक ने नही दिया कोई पैसा, अपनी मर्ज़ी से बने मुस्लिम
नई दिल्ली । मुम्बई में जिन लोगों ने इस्लामिक वक्ता ज़ाकिर नाइक के भाषणों से प्रभावित होकर इस्लाम धर्म ग्रहण किया था, उन्होंने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है कि उन्हें धर्म परिवर्तन करने के लिए कोई पैसा दिया गया था या कोई ज़ोर जबदस्ती की गयी थी । उन्होंने कहा कि वे अपनी मर्ज़ी से डॉ ज़ाकिर नाइक के कार्यक्रम में उनका भाषण सुनने के लिए तमिलनाडु से मुम्बई आये थे और अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म ग्रहण किया था ।
सियासत की एक खबर के मुताबिक मुहम्मद नायडू जोकि डाक्टर जाकिर नाइक के स्पीचो से प्रभावित होकर मुस्लिम बने है उन्होंने अर्शी कुरैशी और रिजवान पे ज़बरन धर्म परिवर्तन के इलज़ाम को बेबुनियाद बताया है । उन्होंने मीडिया और पुलिस के ज़बरन धर्म उत्पीडन के आरोपों को बकवास बताया ,नायडू की पत्नी भी कुछ समय पहले मुस्लिम बनी है उन्होंने ने भी ज़बरन धर्म परिवर्तन के आरोपों को झूठ बताया है दोनों ने बताया कि उनको पैसो का भी कोई लालच नही दिया गया था ।
वहीँ मुंबई की रहने वाली रुश्दा तलुदार जोकि जाकिर नाइक से प्रभावित होकर मुस्लिम बनी है उन्होंने भी इन सभी ज़बरन धर्म परिवर्तन के आरोपों को गलत बताया । मुसलमान मज़हब अपनाने वाले दुसरे मुहम्मद साहिल हप्ता ,मैमुना खराडे ,पूजा दत्ता और सकिनाह मुस्लिमाह ने भी बयान ज़ारी कर ज़बरन या पैसे के लियें इस्लाम अपनाने को गलत बताया ।