ममता की दो टूंक: ये बंगाल है, राम के नाम पर गुंडागर्दी नहीं चलेगी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ़ शब्दों में कहा है कि वे बंगाल में धर्म की आड़ में किसी को गुंडागर्दी करने अनुमति नहीं देंगी।
रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों द्वारा निकले गए जुलुस में हथियारों के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने सख्त लहजे में नाराज़गी जताई है।
दिल्ली रवाना होने से पहले ममता ने कहा, ‘क्या भगवान राम ने पिस्टल और तलवार के साथ जुलूस निकालने के लिए कहा है? कुछ लोग भगवान राम का नाम बदनाम कर रहे हैं। क्या हमारे प्रशासन को ऐसी गुंडागर्दी के सामने घुटने टेक देने चाहिए?
दक्षिण 24 परगना जिले में प्रशासनिक मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि यह बंगाल है और राम के नाम पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि कुछ शरारती तत्व हाथों में हथियार लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उन्हें याद रहे यह बंगाल है और ये हमारी संस्कृति नहीं है.
इससे आगे ममता ने कहा, ‘मैंने पुलिस को आदेश दिया है कि सभी उपद्रवियों को आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ममता ने कहा कि जिसने कानून तोड़ा है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
बता दें कि 25 मार्च को रामनवमी के मौके पर बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों ने राज्य भर में कई जुलूस निकाले और ज्यादातर में लोग हथियारों के साथ शामिल हुए। कड़ी सुरक्षा के बावजूद पुरुलिया में दो गुटों के बीच टकराव होने की खबर आई, जहां चार पुलिस कर्मी घायल हो गए।