मध्य प्रदेश: कमलनाथ ने बीजेपी के इन बड़े नेताओं को दिया कांग्रेस में शामिल होने का न्यौता
भोपाल। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बातो बातो में बीजेपी के दो बड़े नेताओं को कांग्रेस में शामिल होने का उस समय न्यौता दे डाला, जब शनिवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में काफी विकास कराया है।
बाबूलाल गौर की बात पर कमलनाथ ने उनकी बात को सही ठहराते हुए ना केवल उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करने का आमंत्रण दे डाला बल्कि सीएम शिवराज सिंह चौहान से भी कहा वे चाहे तो कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब कमलनाथ से पूछा गया कि क्या आप गौर को कांग्रेस ज्वाइन करने का न्योता देंगे तो उन्होंने जबाव दिया ना केवल गौर को मैं शिवराज सिंह चौहान को भी कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित करता हूं।
बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की बात पर कमलनाथ ने जवाब दिया कि जो भी गौर ने कहा कि वह वास्तविकता है। मेरे पास डेटा है जिसमें आप विकास देख सकते हैं।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए काफी रुपया भी जारी किया। उन्होंने कहा कि आप आंकड़ें चेक कर लें बतौर केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मैंने यहां के विकास के लिए 4,500 करोड़ रुपये जारी किए थे।
आने वाले विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में कमलनाथ ने कहा कि इस मामले पर मैंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है क्योंकि अभी भी संसद का सदस्य हूं।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा भी सुना जा रहा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते हैं क्योंकि बीजेपी चीफ अमित शाह ने इस संदर्भ में लॉ कमीशन को पत्र लिखा है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में इस वर्ष के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में दोनों पार्टियाँ राज्य में मतदाताओं को रिझाने के लिए अभी से पूरी ताकत झोंक रही हैं ।