मंत्री जी की मौजूदगी में गायब हुई लाइट, 24 घंटे बिजली देने के दावे की खुली पोल

मंत्री जी की मौजूदगी में गायब हुई लाइट, 24 घंटे बिजली देने के दावे की खुली पोल

मथुरा। वृंदावन में चल रहे बरखा बहार नामक तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे प्रदेश के संस्कृति मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह को उस समय बेहद विपरीत स्थति का सामना करना पड़ा जब उनके भाषण के दौरान ही बिजली चली गयी और उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने के दावे की पोल खुल गयी।

बता दें कि संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश की लोक कलाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य वृंदावन में रविवार से तीन दिवसीय बरखा बहार नामक कार्यक्रम आयोजन किया है।

चूँकि इस कार्यक्रम का आयोजन रात में किया गया था इसलिए बिजली जाते ही अँधेरा छा गया और कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने अपने मोबाइल की टॉर्च जला ली। काफी देर तक बिजली गायब रहने के कारण मंत्री जी को बिना माइक ही बोलना पड़ा। वहीँ मंत्री जी की मौजूदगी में बिजली जाने से यह प्रमाणित भी हो गया कि प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने के दावे में कितनी सत्यता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद प्रदेश के शहरो को 24 घंटे बिजली देने का एलान किया गया था। वहीँ अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, काशी जैसे धार्मिक शहरो को 24 बिजली आपूर्ति किये जाने की विशेष तौर पर घोषणा की गयी थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital