भागलपुर घोटाले पर लालू ने बीजेपी को घेरा, कहा, बीजेपी नेताओं के करीबी संबंध

भागलपुर घोटाले पर लालू ने बीजेपी को घेरा, कहा, बीजेपी नेताओं के करीबी संबंध

पटना। बिहार में अब तक के सबसे बड़े घोटाले पर बीजेपी को घेरते हुए राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि घोटाले में लिप्त गैर सरकारी संगठन ‘सृजन’ से कई बीजेपी नेताओं के घनिष्‍ठ संबंध रहे हैं।

उन्होंने इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और गिरिराज सिंह के इस एनजीओ की संस्‍थापक मनोरमा देवी से संबंध थे।

बता दें कि घोटाले में लिप्त सृजन नामक गैर सरकारी संगठन की संस्थापक मनोरमा देवी की इसी वर्ष अप्रेल में मृत्यु हो गयी है। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन और गिरिराज सिंह की मनोरमा देवी के साथ एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।

इस मामले में शाहनवाज हुसैन ने सफाई देते हुए कहा था कि वह मनोरमा देवी को जानते थे लेकिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में उनको कोई जानकारी नहीं थी।

क्या है मामला :

बिहार में एक गैर सरकारी संगठन सृजन पर करोडो रुपये के घोटाले के मामले का खुलासा हुआ है। यह संगठन वास्‍तव में उत्‍तरी बिहार के भागलपुर में स्थित है। यह जिले के विभिन्‍न ब्‍लॉक में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराता है। यह महिलाओं को रोजगार भी उपलब्‍ध कराता है।

इस मामले की प्राथमिक जांच से उजागर हुआ है कि मुख्‍यमंत्री नगर विकास योजना के तहत भूमि अधिग्रहण के लिए सरकारी बैंकों में पैसा जमा हुआ जोकि गैर-सरकारी संगठन सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खाते में ट्रांसफर हो गया।

यह एनजीओ एक को-ऑपरेटिव बैंक भी चलाता था और आरबीआई से बैंक के लाइसेंस के लिए अप्‍लाई किया था। इस मामले में गत गुरुवार को सृजन महिला सहयोग समिति के पदाधिकारियों, बैंक के पदाधिकारी, सरकारी कर्मी (जो खाते एवं उसके दस्तावेज की देख-रेख करता था), पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

अब तक कुल मिलाकर इस केस में पांच केस दर्ज हो चुके हैं। इस घोटाले के तार अन्‍य जिलों तक पहुंचने की आशंका के मद्देनजर राज्‍य सरकार ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को बैंकों में जमा सरकारी धन की पड़ताल करने को कहा है।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital