बड़ी खबर : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया इस्तीफा
नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया अभी इस बारे में कोई खुलासा नही हुआ है । इस्तीफा देने के बाद नजीब जंग की तरफ नजीब जंग की तरफ से कोई टिप्पणी मीडिया में नहीं आयी है ।
बतौर उपराज्यपाल नजीब जंग के कार्य़काल में अभी डेढ़ साल बाकी था। उन्होंने केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा भेजा दिया है। दिल्ली में उपराज्यपाल के तौर पर अगली नियुक्ति किस की होगी अभी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल बैजल दिल्ली के अगले उपराज्यपाल नियुक्त किये जा सकते हैं। अनिल बैजल पूर्व गृह सचिव हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नजीब जंग ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह प्रधानमंत्री मोदी को अनके कार्यकाल में सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। इसकेे साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को भी बधाई देने के साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी धन्यवाद दिया है।