बैन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा एनडीटीवी

नई दिल्ली । सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के एनडीटीवी इंडिया न्यूज चैनल के प्रसारण पर लगाए गए एक दिन के बैन के खिलाफ आज एनडीटीवी इंडिया सुप्रीम कोर्ट में अपील करने पहुंच गया है। देखना यह होगा की अब कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है।

सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक एनडीटीवी इंडिया चैनल ने इस साल जनवरी में पठानकोट एयर बेस पर हुए आतंकी हमले की कवरेज में संवेदनशील जानकारी लीक की थी, जिसके बाद सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय ने 9 नवंबर को चैनल के प्रसारण पर बैन लगाने का आदेश दिया है।

बैन के इस फैसले पर केंद्र सरकार की पत्रकारों से लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी आलोचना हो रही है और बड़े पैमाने पर इसका विरोध हो रहा है। सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इसकी काफी फजीहत हो रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital