बुर्का पहनकर क्लास में नही आएं मुस्लिम छात्राएं, कॉलेज प्रशासन ने लगाई पाबंदी
बैंगलुरु । यहाँ एक कॉलेज प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर मस्लिम छात्राओं के कॉलेज परिसर में बुर्के के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। सर्कुलर में कहा गया है कि कॉलेज परिसर और कक्षाओं में बुर्का पहनकर आने की अनुमति नही है ।
कॉलेज के इस सर्कुलर पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कॉलेज की मुस्लिम छात्राओं ने बताया की कॉलेज प्रशासन ने बिना किसी ठोस वजह के यह निर्णय लिया है। यह मुस्लिम छात्राओं के साथ अन्याय है।
छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। मुस्लिम छात्राओं कहना है कि कॉलेज प्रशासन का यह निर्णय उनके मौलिक अधिकारों का हनन है।
छात्राओं के कहना है कि कॉलेज में कोई ड्रेस कोड नही है । सभी छात्राएं अपनी मर्जी के कपडे पहनती हैं फिर मुस्लिम छात्राओं पर बुर्का पहनने पर पाबंदी क्यों लगायी गयी है । छात्राओं ने कहा कि भारत के संविधान ने सभी को मनचाहे धर्म के पालन करने का अधिकार दिया है। कॉलेज उनके इसी अधिकार का हनन कर रहा है।