बीजेपी के सत्ता में रहने तक संसद नहीं जाना चाहतीं मायावती
नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती बीजेपी के सत्ता में रहने तक संसद में नहीं जाना चाहतीं। इस बात का रहस्योद्घाटन राष्ट्रीय जनता दल नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने किया है।
तेजस्वी यादव ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने बसपा प्रमुख को बिहार से राज्य सभा भेजे जाने के लिए फोन पर बात की थी लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया।
तेजस्वी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि जब तक बीजेपी केंद्र में सत्ता में है तब तक वे संसद नहीं जाना चाहतीं।
बता दें कि पिछले साल सहारनपुर में दलित अत्याचार पर सदन में न बोलने देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता छोड़ दी थी। उनका आरोप था कि उन्हें बोलने की आज़ादी नहीं है। उन्हें सत्ता पक्ष बोलने से रोक रहा है।
बसपा विधायकों की संख्याबल में कम होने के कारण मायावती अपने बूते राज्य सभा तक नहीं पहुँच सकतीं। राज्य सभा से उनके इस्तीफा देने के बाद राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बिहार से राज्य सभा भेजने के लिए कहा था।
लालू फ़िलहाल जेल में हैं। उनकी अनुपस्थति में उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बसपा प्रमुख मायावती से फोन पर बात कर उन्हें राज्य सभा का ऑफर दिया था।