बिहार: आरएसएस-विहिप सहित इन संगठनों के पदाधिकरियों की जानकारी जुटा रही पुलिस

बिहार: आरएसएस-विहिप सहित इन संगठनों के पदाधिकरियों की जानकारी जुटा रही पुलिस

नई दिल्ली। पटना पुलिस धर्मिक संगठनों के पदाधिकरियों को लेकर पूरी जानकारी जुटा रही है। इस संदर्भ में पटना के पुलिस अधीक्षक (स्पेशल ब्रांच) द्वारा मई महीने में लिखा गया एक पत्र सामने आया है।

इस पत्र में पुलिस अधिकारीयों को निर्देश दिए गया हैं कि एक सप्ताह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद सहित आरएसएस का समर्थन करने वाले अन्य दक्षिणपंथी संगठनों से जुड़े पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं के बारे में पूरी जानकारी मुहैया कराई जाए।

28 मई को भेजे गए इस पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि इन संगठनों के पदाधिकारियों के नाम, पता, दूरभाष और व्यवसाय के बारे में जानकारी दी जाए। पत्र में आरएसएस के अलावा 19 संगठनों के नाम हैं।

इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण समिति, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस का अल्पसंख्यक विंग), हिंदू राष्ट्र सेना, दुर्गा वाहिनी, हिंदू महासभा और एबीवीपी शामिल हैं।

हालाँकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि आखिर पटना के पुलिस अध्यक्ष (विशेष शाखा) द्वारा पुलिस अधिकारीयों से हिन्दू धार्मिक संगठनों के बारे में मांगी गयी जानकारी के पीछे क्या कारण है। क्या राज्य की नीतीश सरकार ने यह जानकारी मांगी है अथवा किसी इनपुट के आधार पर हिन्दू धर्मिक संगठनों से जुड़े लोगों को सूचीवद्ध किया जा रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital